विवादित जमीन का मामला पुलिस के सहयोग से सलटा फोटो नं. 33 कैप्सन-पुलिस किसान से हाथ मिलवाती हुई प्रतिनिधि, बरारीबरारी थाना क्षेत्र के जौनिया दियारा में अपनी जमीन से वंचित किसानों को प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से अमीन द्वारा नापी कर किसानों को सुपुर्द किया गया. थानाध्यक्ष ने किसानों को एक साथ मिल कर खेती करने की सलाह दी और प्रशासन को मदद करने का आश्वासन दिया. प्रखंड जौनिया दियारा के किसान जागेश्वर मंडल, वैधनाथ मंडल, धनेसर मंडल सहित किसानों की मौजा-जौनिया खाता-24, थाना नंबर 250, खेसरा 345, 288, 259, 260, 261, 295, 296, 348, 349 की 19 एकड़ 55 डिसमिल खेती की जमीन की नापी जौनिया दियारा में थानाध्यक्ष नरेश कुमार सदल बल, अमीन द्वारा विधिवत नापी कर दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुलह कर किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि खेती की जमीन की मापी के वक्त सुबोद ब्यास सहित दूसरे पक्षों के किसान भी सहमत हो गये और कागजात के मुताबिक जमीन नापी कर किसानों को सुपुर्द किया गया. साथ ही फसल किसानों की होगी. मौके पर मुक्तिनाथ यादव, उदय पोद्दार, उमेश सिंह सहित ग्रामीण किसान व पुलिस बल मौजूद थे.
विवादित जमीन का मामला पुलिस के सहयोग से सलटा
विवादित जमीन का मामला पुलिस के सहयोग से सलटा फोटो नं. 33 कैप्सन-पुलिस किसान से हाथ मिलवाती हुई प्रतिनिधि, बरारीबरारी थाना क्षेत्र के जौनिया दियारा में अपनी जमीन से वंचित किसानों को प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से अमीन द्वारा नापी कर किसानों को सुपुर्द किया गया. थानाध्यक्ष ने किसानों को एक साथ मिल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement