एसपी ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों को किया रवाना
कटिहार : एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंद्रह सेक्टर के पुलिस पदाधिकारी व जवानों को आवश्यक निर्देश देते हुए अपने-अपने सेक्टर में रवाना किया. इस दौरान सेक्टर में शामिल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिया.प्रभात खबर डिजिटल […]
कटिहार : एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंद्रह सेक्टर के पुलिस पदाधिकारी व जवानों को आवश्यक निर्देश देते हुए अपने-अपने सेक्टर में रवाना किया. इस दौरान सेक्टर में शामिल पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिया.
एसपी ने कहा कि इसके अतिरिक्त पुलिस का जो कार्य है वह चालू रहेगा. लेकिन सेक्टर के अधिकारी शहरी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. एसपी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिन सेक्टर में आपराधिक घटना घटेगी, उनकी जिम्मेवारी उक्त सेक्टर के अधिकारी की होंगे और उन घटनाओं का अनुसंधान भी उक्त अधिकारी ही करेंगे.
15 सेक्टर के लिए 125 पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात: एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि कटिहार शहरी क्षेत्र को 15 सेक्टर में बांटा गया है. सात सेक्टर नगर थाना क्षेत्र तथा चार सहायक व चार मुफस्सिल थाना क्षेत्र शामिल है. 15 सेक्टर में कुल 125 पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है.