वाहन चेकिंग में पांच बाइक बगैर कागजात के पकड़े गये

वाहन चेकिंग में पांच बाइक बगैर कागजात के पकड़े गये प्रतिनिधि, कटिहार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिमेश कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान में तकरीबन 12 मोटरसाइकिल को दस्तावेज, ओवरलोडिंग, ड्राइवर लाइसेंस के कारण पुलिस ने पकड़ा. जिसमें सात वाहन चालक के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:53 PM

वाहन चेकिंग में पांच बाइक बगैर कागजात के पकड़े गये प्रतिनिधि, कटिहार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा चौक पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिमेश कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस चेकिंग अभियान में तकरीबन 12 मोटरसाइकिल को दस्तावेज, ओवरलोडिंग, ड्राइवर लाइसेंस के कारण पुलिस ने पकड़ा. जिसमें सात वाहन चालक के द्वारा कागजात प्रस्तुत किये जाने पर छोड़ दिया गया. वहीं पांच मोटरसाइकि ल को परिवहन कार्यालय के सुपूर्द कर दिया गया. बताते चले कि बीते माह में कटिहार में अपराधियों ने आक्र ांत फैला कर रखा था नित्य दिन अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते आ रहे थे. जिले में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों को रूटीन में वाहन चेकिंग अभियान चलाते रहने का भी आदेश जारी किया है. सनद हो कि मुफस्सिल थाना का यह अहम चौक है जिस होकर कटिहार – पूर्णिया सहित अन्य जिलों व पश्चिम बंगाल भी लोग आवागमन करते है.

Next Article

Exit mobile version