बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात नियम का पढ़ाया पाठ

बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात नियम का पढ़ाया पाठ प्रतिनिधि,कटिहारसड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शहर के शहीद चौक पर डीटीओ के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों, स्कूली बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात का नियम का पाठ पढ़ाया. बताते चले कि 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली सड़क सुरक्षा सप्ताह की खानापूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:57 PM

बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात नियम का पढ़ाया पाठ प्रतिनिधि,कटिहारसड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शहर के शहीद चौक पर डीटीओ के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों, स्कूली बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात का नियम का पाठ पढ़ाया. बताते चले कि 10 से 16 जनवरी तक चलने वाली सड़क सुरक्षा सप्ताह की खानापूर्ति को लेकर प्रभात खबर लगातार खबर प्रकाशित करते आ रही थी. जिसका असर बुधवार को शहर के शहीद चौक पर दिखा जब डीटीओ अमरेंद्र कुमार पंकज के निर्देश पर स्कूली बच्चों व स्काउट गाईड के बच्चों ने वाहन चालकों को यातायात का नियम का पाठ पढ़ाया. इस दौरान वाहन चालक के द्वारा यातायात के नियम के अनुपालन करते देख उसे यातायात का नियम की सीख दे रहे थे. मोटरसाइकिल में हैलमेट आवश्यक हो, ओवर लोडिंग सहित वाहनों की स्पीड गति को देख भी बच्चें उससे अनुरोध कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version