आजादी के बाद पहली बार घोघरा गांव में आयी बिजली
आजादी के बाद पहली बार घोघरा गांव में आयी बिजली फोटो नं. 38 कैप्सन-खुशी का इजहार करते ग्रामीण प्रतिनिधि, डंडखोराआजादी के बाद पहली बार प्रखंड के घोघरा गांव में बिजली पहुंचने पर ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां का इजहार किया. ग्रामीणों ने खुशी के इस पल में स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं […]
आजादी के बाद पहली बार घोघरा गांव में आयी बिजली फोटो नं. 38 कैप्सन-खुशी का इजहार करते ग्रामीण प्रतिनिधि, डंडखोराआजादी के बाद पहली बार प्रखंड के घोघरा गांव में बिजली पहुंचने पर ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां का इजहार किया. ग्रामीणों ने खुशी के इस पल में स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं व समाज सेवियों को साझीदार बताया. बुधवार को गांव के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने पहली बार बिजली से गांव रोशन होने पर एक-दूसरे को बधाई दी. युवा सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण गणेश मंडल ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार इस गांव में बिजली पहुंची है. स्थानीय लोग बिजली आने से इतना खुश हैं कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. ग्रामीणों के खुशी में शामिल होने पहुंचे प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह, मुखिया प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, उम मुखिया राज कुमार मंडल, उप सरपंच सच्चिदानंद मंडल, वार्ड सदस्य राजकिशोर मंडल, हरिमोहन सिंह, राकांपा प्रखंड अध्यक्ष रमेश मंडल टिंकू, आलोक कुमार, टंकनाथ झा, छट्ठू मंडल सहित कई प्रमुख लोगों ने कहा कि आज के इस दौर में बिजली जीवन की बुनियादी जरूरत है. लोगों ने बिजली आने पर विभाग के प्रति आभार प्रकट किया.