नाबालिग का एक माह बाद भी नहीं मिला सुराग

25 दिसंबर से घर से गायब है नाबालिग लड़की कटिहार : डंडखोरा थाना क्षेत्र के बलवा टोला निवासी ज्योतिष साह की पंद्रह वर्षीय पुत्री आशा कुमारी गुम हुए एक माह से अधिक हो गया. लेकिन अबतक उसका कोई सुराग नही लग पाया है. आशंका जताया जा रहा है कि कहीं नाबालिग मानव तस्करों के हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 5:46 AM

25 दिसंबर से घर से गायब है नाबालिग लड़की

कटिहार : डंडखोरा थाना क्षेत्र के बलवा टोला निवासी ज्योतिष साह की पंद्रह वर्षीय पुत्री आशा कुमारी गुम हुए एक माह से अधिक हो गया. लेकिन अबतक उसका कोई सुराग नही लग पाया है.
आशंका जताया जा रहा है कि कहीं नाबालिग मानव तस्करों के हाथ तो नही चढ़ गयी. वहीं घटना बाबत बीते 25 दिसंबर को गायब नाबालिग के पिता ने स्थानीय थाना में सनाह दर्ज कराया. अपने आवेदन में पीडित अभिभावक ने बताया कि वह 7 दिसंबर 2015 को दिन के दस बजे स्कूल ड्रेस पहनकर घर से निकली थी जो कि अबतक नही आयी है.
घटना को लेकर आसपास तथा सभी सगे संबंधी के यहां अपने पुत्री को ढूंढा लेकिन सभी जगह विफलता ही हाथ लगी है. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गयी है लेकिन 1 माह से अधिक समय बीत जाने के पश्चात भी पुलिस को भी कोई सफलता हाथ नही लगी है. परिवारों में इस बात का भय समाया हुआ है कि कहीं नाबालिग किसी गलत हाथ में तो नही चली गयी.

Next Article

Exit mobile version