कटिहार से मोबाइल उड़ाया किशनगंज में गिरफ्तार
कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन से एक रेल यात्री का मोबाइल चोरी कर फरार होते चोर को कटिहार जीआरपी ने किशनगंज जीआरपी की मदद से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर दबोचने में सफलता पायी है. किशनगंज जीआरपी ने आरोपी को कटिहार जीआरपी के सुपूर्द कर दिया. इस संदर्भ में कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार ने बताया […]
कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन से एक रेल यात्री का मोबाइल चोरी कर फरार होते चोर को कटिहार जीआरपी ने किशनगंज जीआरपी की मदद से किशनगंज रेलवे स्टेशन पर दबोचने में सफलता पायी है. किशनगंज जीआरपी ने आरोपी को कटिहार जीआरपी के सुपूर्द कर दिया.
इस संदर्भ में कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार ने बताया कि कटिहार स्टेशन पर एक रेल यात्री को मोबाइल चोर ले उड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही लोकेशन ट्रेक कर जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे किशनगंज रेलवे स्टेशनर पर दबोच लिया. श्री कुमार ने गिरफ्तार आरोपी का नाम अजीम पिता बसीक शिशोना थाना जोकीहाट अररिया निवासी बताया. जीआरपी ने इस संदर्भ में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.