71 मिनट तक शीर्षासन कर वश्वि रिकॉर्ड बनाया,
71 मिनट तक शीर्षासन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया, गिनिज बुक में नाम दर्ज कराने का किया दावा फोटो संख्या-7 कैप्सन-शीर्षासन करते अखिलेश नंद झा प्रतिनिधि, कटिहारअधिवक्ता अखिलेश नंद झा ने शीर्षासन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का दावा करते हुए जिला पदाधिकारी से उनका नाम गिनिज बुक में दर्ज कराने की पहल करने का अनुरोध किया […]
71 मिनट तक शीर्षासन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया, गिनिज बुक में नाम दर्ज कराने का किया दावा फोटो संख्या-7 कैप्सन-शीर्षासन करते अखिलेश नंद झा प्रतिनिधि, कटिहारअधिवक्ता अखिलेश नंद झा ने शीर्षासन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का दावा करते हुए जिला पदाधिकारी से उनका नाम गिनिज बुक में दर्ज कराने की पहल करने का अनुरोध किया है. इसके लिए एक आवेदन देकर जिला पदाधिकारी से कहा है कि वे लगातार 71 मिनट तक शीर्षासन योग को अंजाम दिया है. जिसे गणमान्य लोगों ने देखा और मीडिया में प्रसारित भी हुआ है. ग्राम खैरा थाना फलका निवासी श्री झा ने कहा कि विश्व रिकॉर्ड के अनुसार 61 मिनट का आइवेन स्टालनी ने शीर्षासन योग कर अपना नाम दर्ज कराया था. जिसके बाद सबसे अधिक समय तक शीर्षासन करने का विश्व रिकॉर्ड बनाने का काम किया है.