मकर संक्रांति पर कार्यक्रम का आयोजन होगा
मकर संक्रांति पर कार्यक्रम का आयोजन होगा प्रतिनिधि, कटिहार, मकर संक्रांति के अवसर पर आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के गढ़बाधुवा में स्थित महानंदा तट पर गंगा मेला का आयोजन सहित 28 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इसका आयोजन पूर्वजों के समय से होता आ रहा है. मेले में कुल 501 देवी-देवताओं का पूजन होगा. […]
मकर संक्रांति पर कार्यक्रम का आयोजन होगा प्रतिनिधि, कटिहार, मकर संक्रांति के अवसर पर आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के गढ़बाधुवा में स्थित महानंदा तट पर गंगा मेला का आयोजन सहित 28 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. इसका आयोजन पूर्वजों के समय से होता आ रहा है. मेले में कुल 501 देवी-देवताओं का पूजन होगा. 15 जनवरी को 10 बजे 501 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. बंगाली कलाकारों द्वारा रासलीला बागुला गान का भी आयोजन होना तय है. कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए श्रीपति सिंह, ज्योतिष साह, डॉ योगेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, करण सिंह, मदन मोहन सिंह आदि आयोजन मंडल समिति परिवार जुटे हैं. उक्त आशय की जानकारी अरिहाना से ओमप्रकाश ने दी है.