धूम-धाम से मना लोहड़ी का पर्व
धूम-धाम से मना लोहड़ी का पर्व फोटो नं. 35 कैप्सन-लोहड़ी का पर्व मनाते सिख समुदाय के लोग प्रतिनिधि, बरारीमकर संक्रांति पर सिख समुदाय के लोगों ने लोहड़ी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया. सिख महिला पुरुष व बच्चों ने भांगड़ा नृत्य कर लोहड़ी का त्योहार में लकड़ी का लौ जला कर किया. लोहड़ी का त्योहार […]
धूम-धाम से मना लोहड़ी का पर्व फोटो नं. 35 कैप्सन-लोहड़ी का पर्व मनाते सिख समुदाय के लोग प्रतिनिधि, बरारीमकर संक्रांति पर सिख समुदाय के लोगों ने लोहड़ी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया. सिख महिला पुरुष व बच्चों ने भांगड़ा नृत्य कर लोहड़ी का त्योहार में लकड़ी का लौ जला कर किया. लोहड़ी का त्योहार पंजाबी रस्मों-रिवाज के मुताबिक मनाया गया. मंजीत कौर, अमरजीत कौर, हरदीप कौन, मनोहर कौर, अजीत सिंह, जसमीत कौर, नीलम कौर सोड़ी, अनंत सोड़ी, जयपाल सिंह सहित सिख समुदाय के लोगों ने बताया कि लोहड़ी के त्योहार की देर संध्या लकड़ी की आकासी चौका बना कर उसके अंदर सिक्का रख कर अरदास किया जाता है. फिर सभी उपस्थित लोग ती, मूंगफली, मिठाई आदि डाल कर अग्नि के चारों ओर घूम कर गीत गाते हैं.