डीलर की मौत पर शोक की लहर
डीलर की मौत पर शोक की लहर प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर के जनवितरण प्रणाली दुकानदार मो अबुल हासिम (50) वर्ष की गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे हृदय गति रुकने से असमय मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उनके शुभ चिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी. अशोक केशरी, रमेश भगत, महा आमल, अलाउद्दीन, महफूज […]
डीलर की मौत पर शोक की लहर प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर के जनवितरण प्रणाली दुकानदार मो अबुल हासिम (50) वर्ष की गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे हृदय गति रुकने से असमय मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उनके शुभ चिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी. अशोक केशरी, रमेश भगत, महा आमल, अलाउद्दीन, महफूज साहब, प्रेम चंद्र भगत, दिलनवाज, व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम आदि डीलरों ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.