धारधार हथियार से किसान की हत्या, संदग्धि आरोपी गिरफ्तार

धारधार हथियार से किसान की हत्या, संदिग्ध आरोपी गिरफ्तारदो दिनों के अंदर दो किसानों की हुई हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल फोटो नं. 37,38 कैप्सन – मृतक के शव और रोते-बिलखते परिजन तथा गिरफ्तार संदिग्ध अपराधीप्रतिनिधि, फलकाजिले के फलका थाना क्षेत्र में महज दो दिनों के भीतर अपराधियों ने दो किसानों की निर्मम हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:28 PM

धारधार हथियार से किसान की हत्या, संदिग्ध आरोपी गिरफ्तारदो दिनों के अंदर दो किसानों की हुई हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल फोटो नं. 37,38 कैप्सन – मृतक के शव और रोते-बिलखते परिजन तथा गिरफ्तार संदिग्ध अपराधीप्रतिनिधि, फलकाजिले के फलका थाना क्षेत्र में महज दो दिनों के भीतर अपराधियों ने दो किसानों की निर्मम हत्या कर दी. गुरुवार को दिन-दहाड़े करीब 12 बजे मोरसंडा गांव के किसान मो बद्दिज्जमा (40) की अपराधियों ने गांव समीप खड़खड़िया बहियार में तेज धारदार हथियार से हाथ का नस काट और पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर शव को बांसबाड़ी में फेंक दिया. सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण जब घटनास्थल पहुंचे तो मृतक की सांस चल रही थी. परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए कोढ़ा पीएचसी ले गये. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर से गांव में कोहराम सा मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. गांव के ही मंटू मंडल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. किसान की हत्या का कारण परिजनों ने मंटू मंडल से भूमि विवाद और रंजिश बताया है. सूचना मिलते ही फलका थाना प्रभारी मोहन कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सदलबल पहुंच कर पहले किसान के शव के जख्म की तफतीश की. साथ ही घटनास्थल पहुंच कर गहन जांच पड़ताल किया. घटनास्थल पर से एक दबिया, एक गमछा, मिट्टी में लगे खून को जब्त किया. बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों के आवेदन प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है. बताते चलें कि महज दो दिन पूर्व गोविंदपुर पंचायत के मरहा टोला गांव के एक महादलित किसान दिनेश राम की उनके मक्के खेत में गोली मार कर अज्ञात अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी. जबकि एक सप्ताह के भीतर तीसरी हत्या शालेहपुर गांव के किसान के पुत्र विपिन कुमार यादव की हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया गया था. फलका थाना क्षेत्र में बढ़ी हत्या की घटना को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version