मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त आज, लोगों में उत्सुकता

मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त आज, लोगों में उत्सुकता फोटो नं. 12 कैप्सन-गंगा स्न्नान को लेकर मनिहारी गंगा तट पर भीड़ प्रतिनिधि, कटिहारजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मकर संक्रांति को लेकर लोगों में उत्साह व्याप्त है. हालांकि कुछ तबके गुरुवार को ही मकर संक्रांति मना लिया है. जबकि अधिकांश लोग शुभ मुहूर्त होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:28 PM

मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त आज, लोगों में उत्सुकता फोटो नं. 12 कैप्सन-गंगा स्न्नान को लेकर मनिहारी गंगा तट पर भीड़ प्रतिनिधि, कटिहारजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मकर संक्रांति को लेकर लोगों में उत्साह व्याप्त है. हालांकि कुछ तबके गुरुवार को ही मकर संक्रांति मना लिया है. जबकि अधिकांश लोग शुभ मुहूर्त होने की वजह से शुक्रवार को मकर संक्रांति मनायेगा. पंडित के अनुसार वास्तविक मकर संक्रांति शुक्रवार के सुबह 7.21 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. यद्यपि मकर संक्रांति को लेकर लोगों का अपना अलग विचार है. चौदह जनवरी को मकर संक्रांति मान्यता होने की वजह से कुछ तबका आज ही मकर संक्रांति का अनुष्ठान किया. वहीं मुहूर्त पर भरोसा करने वाले अधिकांश लोग शुक्रवार को यह त्योहार मनायेगा. सुबह 7.21 से 12 बजे तक शुभ मुहूर्तपंडित टंकनाथ झा की माने तो सुबह 5.20 बजे से दोपहर 12 बजे तक मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त है. इस अवधि में स्नानादि कर अनुष्ठान किया जाना शुभ है. यद्यपि जिसका उदय-उसी का अस्त मान कर लोग शुक्रवार को दिन भर मकर संक्रांति को लेकर अनुष्ठान में जुटे रहेंगे. पंडित के अनुसार इस मुहूर्त में स्नान-दान का अलग महत्व है. तिलकुट से सजा बाजारमकर संक्रांति में तिलकुट का अलग ही महत्व है. विभिन्न तरह के तिलकुट, तिलवा, चूड़ा, गुड़, दही से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का बाजार पटा हुआ है. मकर संक्रांति को लेकर लोग आज भी खरीददारी में जुटे रहे. गंगा स्नान को लेकर रही भीड़शुक्रवार को शुभ मुहूर्त होने की वजह से गंगा नदी में स्नान को लेकर मनिहारी व काढ़ागोला में भीड़ जुटेगी. साथ ही कोशी, महानंदा नदी में भी डुबकी को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version