दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
एसपी से लगायी न्याय की गुहार कटिहार : आजमनगर थाना कांड संख्या में 215/15, 120 बी 31 भादवि पोसको एक्ट में नामजद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस की स्थिरता कई सवाल खड़ी करती है. आजमनगर के निमौल की रहने वाली महज 13 वर्षीय नाबालिग ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन को दर्ज कांड में […]
एसपी से लगायी न्याय की गुहार
कटिहार : आजमनगर थाना कांड संख्या में 215/15, 120 बी 31 भादवि पोसको एक्ट में नामजद आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई में पुलिस की स्थिरता कई सवाल खड़ी करती है. आजमनगर के निमौल की रहने वाली महज 13 वर्षीय नाबालिग ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन को दर्ज कांड में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तारी को लेकर आवेदन दिया. अपने आवेदन में पीडि़ता ने दर्शाया है कि वह निर्धन व काफी गरीब परिवार से हैं. उसका तथा उसके परिवार का भरण पोषण मुश्किल से हो पाता है, जिस कारण उसके पिता ने उसे गांव के ही रहिदा खातून पति स्व नरीउद्दीन के यहां रखवा दिया था.
पुत्र ने किया जबरन दुष्कर्म: रहिदा के पुत्र सोहेल ने उसे घर में काम करते देख एक दिन उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर लिया. जब इस बात का पता रहिदा को हुई तो उसने नाबालिग को कहा कि इस बात का जिक्र तुम किसी से नहीं करना. तुम्हारी शादी उससे करा दिया जायेगा. लेकिन बाद में रहिदा व उसका पुत्र शादी करने से इंकार कर दिया.