11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकल हेलमेट लगा कर चलें

अंकल हेलमेट लगा कर चलें बीते वर्ष कटिहार में सड़क हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. घटना की वजह यातायात नियम का उल्लंघन है या तेज रफ्तार वाहन चलाना है फोटो-5 कैप्सन-लोगों को जागरूक करते स्कॉउट गाइड के छात्र. प्रतिनिधि, कटिहार सड़क […]

अंकल हेलमेट लगा कर चलें बीते वर्ष कटिहार में सड़क हादसे में करीब 150 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. घटना की वजह यातायात नियम का उल्लंघन है या तेज रफ्तार वाहन चलाना है फोटो-5 कैप्सन-लोगों को जागरूक करते स्कॉउट गाइड के छात्र. प्रतिनिधि, कटिहार सड़क हादसे में हुई बढ़ोतरी को रोकने के लिए 10 से 16 जनवरी तक सूबे में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शुक्रवार को जिला प्रशासन चुस्त दिखी. शहर के आंबेडकर चौक पर स्काउट गाइड के पदाधिकारी व छात्र सहित स्कूली बच्चें उस मार्ग से होकर गुजरने वाले हर एक दुपहिया वाहन चालक को बड़े ही प्यार से लोगों को अंकल कह कर संबोधित करते थे कि अंकल प्लीज हेलमेट लगा कर चलें. जिंदगी आपकी है इसे सुरक्षित रखना सर्वप्रथम आपकी जिम्मेवारी है. स्काउट गाइड तथा स्कूली छात्र वाहन चालक से अभिनंदन कर उसे रूकने का इशारा देते हुए यातायात नियम से अवगत कराते हुए लोगों को सुरक्षा का पाठ पढ़ा रहे थे. तेज वाहनों की रफ्तार देख उन चालक से बच्चे अनुरोध करते नजर आ रहे थे कि आपकी जिंंदगी बहुमूल्य है इन्हें यू मत गंवायें. बताते चले कि बीते वर्ष कटिहार में सड़क हादसा में तकरीबन 150 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. घटना की वजह अधिकतर लोग यातायात नियम का उल्लंघन कर रहे थे या तेज रफ्तार वाहन चला रहे थे. कहते हैं परिवहन आयुक्तसड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन आयुक्त नवीन चंद्र ने बताया कि देश में हर एक मिनट पर एक सड़क दुर्घटना व चार मिनट पर एक मौत होती है. बढ़ते सड़क हादसे को देख कर सड़क सुरक्षा सप्ताह मना कर लोगों में जागरूकता फैलाना है जिससे सड़क हादसे में कमी आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें