profilePicture

रेलवे की दीवार को तोड़कर लोगों ने बना लिया रास्ता

रेलवे की दीवार को तोड़कर लोगों ने बना लिया रास्ता फोटो नं. 7 कैप्सन- रेलवे का टूटा दीवार. प्रतिनिधि, कटिहार रेलवे की सुरक्षा को लेकर निर्मित दीवार को तोड़ कर आम रास्ता बना लिया गया है. यह सुरक्षा दीवार रोड ओवर ब्रिज के नीचे ट्रैक सुरक्षा एवं अवैध तरीके से आम लोगों के ट्रैक पार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 8:04 PM

रेलवे की दीवार को तोड़कर लोगों ने बना लिया रास्ता फोटो नं. 7 कैप्सन- रेलवे का टूटा दीवार. प्रतिनिधि, कटिहार रेलवे की सुरक्षा को लेकर निर्मित दीवार को तोड़ कर आम रास्ता बना लिया गया है. यह सुरक्षा दीवार रोड ओवर ब्रिज के नीचे ट्रैक सुरक्षा एवं अवैध तरीके से आम लोगों के ट्रैक पार करने से जाम का खतरा को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा यह सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया गया था. लेकिन अपराधी किस्म के लोगों द्वारा दीवार को तोड़ कर आम रास्ता बना लिया गया है. जबकि रेलकर्मी सहित आम लोगों के आने-जाने के लिए दो ओवर ब्रिज बने हुए हैं. जिसका उपयोग न करते हुए लोग इस टूटे दीवार के रास्ते से आना-जाना करते हैं. रेलवे प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. जब ऐसे तत्वों पर रेल प्रशासन को नजर रखनी चाहिये तथा टूटे दीवार की तुरंत मरम्मती करवाना चाहिए ताकि ऐसे तत्वों की मंशा सफल नहीं हो. ऐसे तत्वों में बिना टिकट यात्रा करने वाले सहित अपराधियों को सर्वाधिक लाभ मिलता है. इस मामले का जायजा लेने प्रभात खबर की टीम शुक्रवार को इसका जायजा लिया और पाया कि दीवार प्रायोजित तरीके टूटा हुआ है तथा उसका उपयोग धड़ल्ले से रास्ता के रूप में किया जाता है. लोगों ने बताया कि ट्रेन में अपराध करने के बाद अपराधी को बेखौफ भागने में यह टूटा दीवार आसान कर देता है.

Next Article

Exit mobile version