आजमनगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्य में बरती जा रही अनियमितता, आनन-फानन में किया जा रहा कार्य
आजमनगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्य में बरती जा रही अनियमितता, आनन-फानन में किया जा रहा कार्य फोटो नं. 30 कैप्सन – हो रहा कालीकरण कार्यप्रतिनिधि, कटिहार गणतंत्र दिवस से पूर्व जीएम मालीगांव के संभावित आगमन को लेकर आजमनगर स्टेशन पर तैयारी जोरों पर चल रही है. कार्य में गुणवत्ता नहीं होने का ग्रामीणों […]
आजमनगर रेलवे स्टेशन पर हो रहे कार्य में बरती जा रही अनियमितता, आनन-फानन में किया जा रहा कार्य फोटो नं. 30 कैप्सन – हो रहा कालीकरण कार्यप्रतिनिधि, कटिहार गणतंत्र दिवस से पूर्व जीएम मालीगांव के संभावित आगमन को लेकर आजमनगर स्टेशन पर तैयारी जोरों पर चल रही है. कार्य में गुणवत्ता नहीं होने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार लाखों की लागत से आनन-फानन में सौंदर्यीकरण का कार्य संवेदक द्वारा कालीकरण व रंग-रोगन कार्य कराया जा रहा है. योजना स्थल पर सूचना पट नहीं लगाया गया है. कारण अस्पष्ट दिख रहा है कि कार्य किस योजना व कितनी लागत से कराया जा रहा है. रेलवे क्वार्टर मरम्मत कार्य में घटिया किस्म के बालू तथा सीमेंट का उपयोग किये जाने की बात रेलवे कर्मचारी सूत्रों द्वारा दबी जुबान से कर रहे हैं. स्टेशन रोड के मुख्य सड़क से क्वार्टर तक को जोड़ने वाली सड़क कालीकरण कार्य में पुराने ढांचे को तोड़ कर नया निर्माण कार्य कराये जाने की बात कही जा रही है. परंतु संवेदक द्वारा वर्तमान समय में मेटल डाल कर नवीकरण कार्य हो रहा है. रेलवे सूत्रों से अपुष्ट जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस से पूर्व जीएम मालीगांव के संभावित आगमन की सूचना को लेकर आनन-फानन में कार्य किये जा रहे हैं ताकि जीएम को दिखे कि अन्य दिनों भी ऐसा ही स्टेशन दिखता है. स्टेशन से सटे स्थानीय लोगों का बताना हुआ कि जब-जब जीएम का आगमन होता है, तब-तब ही दिखता चमक-धमक अन्य दिनों में नहीं दिखता है.