अग्निशमन विभाग को मिलेगा जीपीएस युक्त मोबाइल फोन
अग्निशमन विभाग को मिलेगा जीपीएस युक्त मोबाइल फोन प्रति फायर स्टेशन छह लाख रुपये की राशि का आवंटन प्रतिनिधि, कटिहार राज्य सरकार आग की विपदा से निबटने के लिए सूबे में कार्यरत 107 फायर स्टेशन को जीपीएस युक्त मोबाईल फोन से लैश करने की तैयारी में जुटी है. जिसके अंतर्गत कटिहार जिले के फायर स्टेशन […]
अग्निशमन विभाग को मिलेगा जीपीएस युक्त मोबाइल फोन प्रति फायर स्टेशन छह लाख रुपये की राशि का आवंटन प्रतिनिधि, कटिहार राज्य सरकार आग की विपदा से निबटने के लिए सूबे में कार्यरत 107 फायर स्टेशन को जीपीएस युक्त मोबाईल फोन से लैश करने की तैयारी में जुटी है. जिसके अंतर्गत कटिहार जिले के फायर स्टेशन व अनुमंडल के फायर स्टेशन को जीपीएस मोबाईल उपलब्ध करायेगी. ताकि अग्निशमन कर्मी अग्नि कांड की आपदा से निबटने में सलुहियत हो और एक बड़ी क्षति से जिले व शहरी क्षेत्र को बचाया जा सके. आग की घटना उपरांत लोग फायर विग्रेड का बेसब्री से इंतजार करते है. अग्निशमन दस्ता कब तक घटना स्थल पर पहुंचेगी लोगों में यक कश्मकश बनी रहती है. जीपीएस सिस्टम व मोबाईल रहने से दमकल व कर्मियों की सही स्थिति का पता रहेगा जिस कारण क्षति से बचा जा सकता है. सनद हो कि कि पूर्व में कटिहार अनुमंडल में ही स्थापित होती थी लेकिन सूबे में अग्निकांड की बढ़ती आपदा व उससे नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने अग्निशमन विभाग को अपग्रेड करते हुए विभाग में दमकल की संख्या सहित कर्मियों में भी इजाफा कर दिया है. जिले के तीन अनुमंडल कटिहार, बारसोई व मनिहारी में भी फायर स्टेशन व वहां दमकल व अग्निशमन कर्मियों को बहाल किया है. हालांकि विभाग को अभी भी माकुल व्यवस्था उपलब्ध नही हो पा रही है. विभाग में घोर संसाधन का अभाव है लेकिन सरकार अग्निशमन विभाग को भी अपग्रेड कर रही है. तकरीबन 6 लाख प्रति फायर स्टेशन को उपलब्ध होगी——————————राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के सभी फायर स्टेशन को छह छह लाख रूपये की राशि जीपीएस मोबाईल से लैश होने को मिलेगें . बताते चले कि सूबे के 107 कार्यरत फायर स्टेशन में जीपीएस मोबाईल फोन उपलब्ध कराने के लिए कु ल 6.42 करोड़ रुपये का आवंटन स्वीकृत हुआ है.शीघ्र ही सूबे के सभी फायर स्टेशन को जीपीएस से लैश मोबाईल फोन मिल जायेगी.