क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फोटो नं. 31 कैप्सन उदघाटन करते पूर्व विधायक व अन्य प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के मन्नालाल साह हरिजन उच्च विद्यालय सकरैली सेमापुर के मैदान में ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 का शुभारंभ पूर्व विधायक विभाषचंद्र चौधरी व प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, उप प्रमुख अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर बल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:47 PM

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फोटो नं. 31 कैप्सन उदघाटन करते पूर्व विधायक व अन्य प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के मन्नालाल साह हरिजन उच्च विद्यालय सकरैली सेमापुर के मैदान में ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 का शुभारंभ पूर्व विधायक विभाषचंद्र चौधरी व प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, उप प्रमुख अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर बल्ला खेल कर किया. श्री मन्नालाल साह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर पूर्व विधायक श्री चौधरी ने सभी खिलाडि़यों को प्रोत्साहित किया. प्रमुख नीलम कौर ने युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने व समाज की युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने का हौसला अफजाई किया. सकरैली मुखिया जनार्दन प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस जीत कर एसजीसीसी कटिहार ने खेलना शुरू किया. वहीं चरखी की एलवाइसी टीम ने क्षेत्ररक्षण आरंभ किया. इस अवसर पर सरपंच अजय झा, अमरजीत सिंह, डॉ सीएल साह, सांसद प्रतिनिधि गोपाल मंडल, एमएलसी प्रतिनिधि रवि आजाद, अंपायर प्रवेश कुमार, सिकंदर कुमार, स्कोरर लालू कुमार एवं एससीसी सकरैली के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट आठ दिवसीय व सोलह टीमों का खेल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version