पीसी स्मिथ मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का निबंधन शुरू

पीसी स्मिथ मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का निबंधन शुरू प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के गांधी स्टेडियम गुरुबाजार में पीसी स्मिथ मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 24 जनवरी को किया जायेगा. पीसी स्मिथ मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेता उपविजेता टीमों व अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को विशेष उपहार की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:47 PM

पीसी स्मिथ मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का निबंधन शुरू प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के गांधी स्टेडियम गुरुबाजार में पीसी स्मिथ मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 22 से 24 जनवरी को किया जायेगा. पीसी स्मिथ मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेता उपविजेता टीमों व अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को विशेष उपहार की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से की गयी है. बापू सामाजिक विकास संस्था गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार के द्वारा स्मिथ परिवार के सौजन्य से भव्य आयोजन किया जा रहा है. प्रेम जोनाथन, सोलेमन, प्रवेश डेविड, राजेश पॉल सहित सपरिवार अपने पिता पीसी स्मिथ संस्थापक एल बेथेल मिशन की याद में युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. खिलाड़ी अपना निबंधन 21 जनवरी 2016 तक अवश्य करा लें.

Next Article

Exit mobile version