मोटर परिवहन सहकारी समिति का गठन किया
मोटर परिवहन सहकारी समिति का गठन किया फोटो नं. 2 कैप्सन – दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिप्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम के बाहरी परिसर में मुख्य संरक्षक राजेश गुरनानी के नेतृत्व में जिला मोटर परिवहन के चालकों ने मिल कर स्वावलंबी सहकारी समिति का गठन किया. जिसका उद्घाटन सहायक श्रमायुक्त कविता कुमारी, जदयू व्यावसायिक […]
मोटर परिवहन सहकारी समिति का गठन किया फोटो नं. 2 कैप्सन – दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिप्रतिनिधि, कटिहारनगर निगम के बाहरी परिसर में मुख्य संरक्षक राजेश गुरनानी के नेतृत्व में जिला मोटर परिवहन के चालकों ने मिल कर स्वावलंबी सहकारी समिति का गठन किया. जिसका उद्घाटन सहायक श्रमायुक्त कविता कुमारी, जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गोपी तमाखुवाला, राजद महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा तमांग एवं फुटपाथ दुकानदार समिति अध्यक्ष विशुदेव प्रसाद एवं राजेश गुरनानी ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वावलंबी समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह, उपाध्यक्ष श्याम कुमार मिश्रा, मो मुबारक, सचिव अनिल कुमार, उपसचिव सदाशिव झा, जुल्फकार अंसारी, कोषाध्यक्ष उदय खलीफा, सह-कोषाध्यक्ष सूरज पासवान, संगठन मंत्री महेश कुमार यादव, अफजल खान, अंकेक्षक मधुसुदन उपाध्याय और कार्यकारिणी के रूप में मुन्ना मेहता, गिरधारी पासवान, मुकेश पासवान, उमेश यादव, अमरेंद्र झा, अशोक पासवान, राजा राम पासवान और अजय पासवान बने. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार स्वावलंबी सहकारी समिति अधिनियम 1996 (अधिनियम 2, 1996) और सहकारी समिति अधिनियम 1935 (अधि-6, 1935) के अंतर्गत निबंधन कराया जाय और श्रम संसाधन विभाग से भी निबंधित कराया जाय. मुख्य संरक्षक श्री गुरनानी ने कहा कि आर्थिक न्याय के साथ विकास का जो सपना गठबंधन की सरकार ने देखा है. उसी को साकार करने का वक्त आ चुका है. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर आप अपने संगठन को मजबूत बनाइये और सरकार की योजना का फायदा लीजिए. इस मौके पर विक्की, नौशाद, मनीष गुप्ता, रमण झा, सूरज मंडल, प्रदीप सिंह, मो मुबारक, पंकज, आलम, जगदीश, भानू साह, मो सद्दाम इत्यादि मौजूद थे.