महानंदा बांध की सड़क जर्जर, लोग परेशान

महानंदा बांध की सड़क जर्जर, लोग परेशान फोटो नं. 34 कैप्सन-सड़क की बदहाल स्थिति प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के महानंदा बांध पर बनी पक्की सड़क की काफी खास्ता हालात हो गयी है. इस सड़क पर वाहन तो दूर की बात है, पैदल चलना मुश्किल हो गया है. ज्ञात हो कि महानंदा बांध पर बनी पक्की सड़क लाइफ-लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:48 PM

महानंदा बांध की सड़क जर्जर, लोग परेशान फोटो नं. 34 कैप्सन-सड़क की बदहाल स्थिति प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के महानंदा बांध पर बनी पक्की सड़क की काफी खास्ता हालात हो गयी है. इस सड़क पर वाहन तो दूर की बात है, पैदल चलना मुश्किल हो गया है. ज्ञात हो कि महानंदा बांध पर बनी पक्की सड़क लाइफ-लाइन के नाम से जाना-जाने वाली सड़क होकर क्षेत्र के लोग लाभा रेलवे स्टेशन होते हुए जिला मुख्यालय विभिन्न स्थानों तक आवागमन करते हैं. इस सड़क में वर्तमान समय में इतना बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है कि पता नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है. बाढ़-बरसात के दिनों में यह सड़क बराबर चाल ू रहता था. लेकिन कुछ वर्षों से जीर्णोद्धार की बाट में अस्थि पंजर की भांति जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है. वहीं जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष शिवानंद सिंह ने महानंदा बांध पर बनी पक्की सड़क की मरम्मती कार्य कराने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से किया है.

Next Article

Exit mobile version