सीएस ने बच्चों को पिलायी पोलियो की खुराक

सीएस ने बच्चों को पिलायी पोलियो की खुराक फोटो संख्या-7 कैप्सन-खुराक पिलाकर उद्घाटन करते प्रतिनिधि, कटिहार, जिले में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो व अभियान की शुरुआत हो गयी. शहर के हाजीपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में सिविल सर्जन डॉ श्याम चंद्र झा ने बच्चों को दो बूंद खुराक देकर इस मुहिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 7:19 PM

सीएस ने बच्चों को पिलायी पोलियो की खुराक फोटो संख्या-7 कैप्सन-खुराक पिलाकर उद्घाटन करते प्रतिनिधि, कटिहार, जिले में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो व अभियान की शुरुआत हो गयी. शहर के हाजीपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में सिविल सर्जन डॉ श्याम चंद्र झा ने बच्चों को दो बूंद खुराक देकर इस मुहिम का आगाज किया. सीएस ने मौके पर कहा कि जिले में आज से वैक्सिनेट टीम घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो खुराक दे रही है. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर ट्रांजिट टीम के द्वारा बच्चों को खुराक दिया जा रहा है. जिले में 1637 हाउस-टू-हाउस टीम 598164 घरों में जाकर 699094 बच्चों को खुराक पिलायेंगे. साथ ही 324 ट्रांजिट टीम, 37 मोबाइल टीम, 77 वन मेन टीम को इस मुहिम में लगाया गया है. पांच दिवसीय इस मुहिम के तहत एक भी बच्चा खुराक से वंचित नहीं रहे. इसके लिये 648 सुपरवाइजर को लगाया गया है. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ के प्रतिनिधियों के द्वारा भी मॉनिटरिंग किया जा रहा है. यह अभियान 21 जनवरी 16 तक चलेगा. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके गुप्ता, डीपीएम निलेश कुमार, एसएनओ डॉ अरुण पांडेय, प्रभारी डॉ आरएन पंडित, यूनिसेफ एसएमसी आदित्य, अनूप, भवेश रंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version