गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक मनसाही. प्रखंड मुख्यालय में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर प्रखंड प्रमुख द्वारा 19 जनवरी को एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी है. इस बैठक में प्रखंड एवं अंचल समेत अन्य विभागों के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शामिल होना है. इस बाबत प्रमुख अमित कुमार भारती […]
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक मनसाही. प्रखंड मुख्यालय में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर प्रखंड प्रमुख द्वारा 19 जनवरी को एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी है. इस बैठक में प्रखंड एवं अंचल समेत अन्य विभागों के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शामिल होना है. इस बाबत प्रमुख अमित कुमार भारती ने बताया कि बैठक पिछले 15 जनवरी को होनी थी, जो किसी कारणवश नहीं हो सकी. जिसके लिए उक्त तिथि निर्धारित की गयी है. बैठक 2 बजे से शुरू होगी. इसमें मुख्यालय परिसर में झंडोत्तोलन एवं अन्य मामलों पर विचार-विमर्श किया जायेगा.