katihar news : लावारिश ऑटो से 71 लीटर शराब बरामद

थाना क्षेत्र के बैलगछी मोड़ के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर विदेशी शराब लोड कर पश्चिम बंगाल से कटिहार की ओर जा रहे लावारिश ऑटो को प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर 71 लीटर विदेशी शराब बरामद किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:40 PM

प्राणपुर. थाना क्षेत्र के बैलगछी मोड़ के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर विदेशी शराब लोड कर पश्चिम बंगाल से कटिहार की ओर जा रहे लावारिश ऑटो को प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर 71 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान प्राणपुर थाना क्षेत्र के बैलगछी मोड़ के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर पश्चिम बंगाल से कटिहार कि ओर जाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर प्राणपुर पुलिस के द्वारा लावारिस ऑटो को जब्त किया. जिसे प्राणपुर थाना में लाकर बीआर 11,टी 1543 नंबर की ऑटो को सर्च किया गया तो विभिन्न तरह के 71 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसको लेकर प्राणपुर पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर अभियुक्त कि गिरफ्तारी के लिए कांड का अनुसंधान किया जा रहा है. मौके पर प्राणपुर पुलिस अवर निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार के साथ प्राणपुर थाना में कैई पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version