पीड़िता ने लगायी एसपी से न्याय की गुहार

कटिहार. पश्चिम बंगाल के मालदह जिला के चांचल थाना के गोरिया निवासी वर्ग दस की छात्र (पीड़िता) ने एसपी असगर इमाम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उक्त आवेदन में छात्र ने कहा है कि 24 सितंबर को वह अपनी बहन के यहां से धरमपुर थाना अबादपुर जिला कटिहार से अपने घर दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 6:30 AM

कटिहार. पश्चिम बंगाल के मालदह जिला के चांचल थाना के गोरिया निवासी वर्ग दस की छात्र (पीड़िता) ने एसपी असगर इमाम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उक्त आवेदन में छात्र ने कहा है कि 24 सितंबर को वह अपनी बहन के यहां से धरमपुर थाना अबादपुर जिला कटिहार से अपने घर दिन के 3:30 बजे लौट रही थी. इसी बीच पलासी के निकट मो मिठुन पिता सादेक अली, मुजाउदुल पिता अब्दुल कादीर साकिन गोरिया थाना चांचल जिला मालदह, पश्चिम बंगाल दोनों निवासी ने मिलकर रास्ते में ही घेर कर नाक में रूमाल सुंघा कर बेहोश कर दिया. पीड़िता ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसने खुद को रहेला खातून पति सादेक अली, साकिन पलासी थाना आबादपुर जिला कटिहार में पाया. वहां सादेक अली, नहारूल व अन्य लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. मुङो चाकू का भय दिखाकर सादे कागज पर मेरे हस्ताक्षर ले लिया. इस दौरान करीब एक माह बीत गया. मेरे पिता को पता चला कि मुझे वहां जबरन रखा गया है, तो वे (दुली के पिता) वहां पहुंचे. इसी क्रम में उनलोगों (आरोपियों) ने मेरे पिता को गाली ग्लोज कर भगा दिया. बाद में मेरे पिता ने आबादपुर थाना को उक्त घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मुझे वहां से मुक्त कराया. आबादपुर थानाध्यक्ष ने मेरा मेडिकल जांच भी कराया. पुलिस ने न्यायालय में बयान करवाने का प्रयास किया, लेकिन बंगाली भाषी रहने के कारण न्यायालय में मेरा बयान दर्ज नहीं हो सका. पीड़िता ने कहा है कि बारसोई डीएसपी ने मामले में अनुसंधान किया और कई लोगों का नाम हटा दिया है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version