एक दिवसीय सत्संग का आयोजन

एक दिवसीय सत्संग का आयोजन फोटो नं. 30 कैप्सन – सत्संग में उपस्थित लोगकटिहार. ठाकुर अनुकूल का अनुकरण कर ही आदर्श परिवार का निर्माण संभव है. उक्त बातें एक दिवसीय सत्संग पर आये प्रवचन कर्ता ऋत्विक देव रंजीत दा ने ठाकुर अनुयायियों से कहा है. मेघायल से चलकर यहां कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रवचक श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

एक दिवसीय सत्संग का आयोजन फोटो नं. 30 कैप्सन – सत्संग में उपस्थित लोगकटिहार. ठाकुर अनुकूल का अनुकरण कर ही आदर्श परिवार का निर्माण संभव है. उक्त बातें एक दिवसीय सत्संग पर आये प्रवचन कर्ता ऋत्विक देव रंजीत दा ने ठाकुर अनुयायियों से कहा है. मेघायल से चलकर यहां कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रवचक श्री देव एक दिवसीय सत्संग का आयोजन अरिहाना पंचायत में पूर्व मुखिया कृष्णानंद राय द्वारा किया गया था. इस अवसर पर स्वरूपानंद राय, विवेका नंद राय, प्रकाश चंद्र राय, दिनेश केवट, कुताई यादव, मिस्टर दा, दीपक दा, राणा दा आदि सैकड़ों ठाकुर अनुयायी गण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version