निकाली राशि, नहीं हुआ भवन का नर्मिाण

निकाली राशि, नहीं हुआ भवन का निर्माण तत्कालीन प्रधानाध्यापक पर दर्ज होगी प्राथमिकी फोटो नं. 31 कैप्सन – इसी विद्यालय भवन का नहीं हुआ है निर्माण प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लपड़ा में भवन निर्माण की राशि उठाकर भवन नहीं बनाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि तत्कालीन प्रधानाध्यापक ने भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:37 PM

निकाली राशि, नहीं हुआ भवन का निर्माण तत्कालीन प्रधानाध्यापक पर दर्ज होगी प्राथमिकी फोटो नं. 31 कैप्सन – इसी विद्यालय भवन का नहीं हुआ है निर्माण प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लपड़ा में भवन निर्माण की राशि उठाकर भवन नहीं बनाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि तत्कालीन प्रधानाध्यापक ने भवन निर्माण की राशि उठा ली लेकिन भवन का निर्माण नहीं कराया है. इस मामले में शिक्षा विभाग की निद्रा अब जाकर टूटी है और तत्कालीन प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जारी किया गया है. सूत्रों द्वारा प्राप्त पत्र से जानकारी के अनुसार सर्वशिक्षा अभियान द्वारा दो कमरे का भवन निर्माण के लिए कुल अग्रिम राशि पांच लाख तेरानबे हजार चार सौ पचहत्तर रुपये दिया गया था. परंतु आज तक भवन नहीं बन पाया. लेकिन राशि का उठाव करने वाले तत्कालीन विद्यालय प्रधानाध्यापक मो खबीररूद्दीन 31 दिसंबर वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि वर्ष 2013 में राशि की निकासी हुई थी. भवन नहीं बनाये जाने की स्थिति में विद्यालय प्रधानाध्यापक पर मामला दर्ज कराने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आजमनगर सतीश चंद्र राय को संबंधित वरीय पदाधिकारी से पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें उल्लेख है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर मामला दर्ज कराते हुए कार्यालय को अवगत कराने का आदेश दिया गया है अन्यथा अग्रतर कार्रवाई के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक पटना को प्रतिवेदित किया जायेगा. उधर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने कहा कि राशि वापसी के लिए थोड़ा समय चाहिए. वहीं बीइओ सतीश चंद्र राय ने स्वीकार किया कि मामला दर्ज कराने के लिए वरीय पदाधिकारी से पत्र प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version