जाम हुआ आम, घंटों सड़कों पर फंसे रहते हैं वाहनफोटो संख्या-32 कैप्सन-बारसोई में जाम की स्थिति प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई अनुमंडल मुख्यालय में संकीर्ण रास्तों के कारण सड़कों पर वाहनों का जाम लगना आम बात हो गयी है. खासकर मुख्य चौराहों में कई कारणों से आये दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. एक तो सड़कों का चौड़ीकरण नहीं हुआ हैं. साथ ही अतिक्रमण भी है. वहीं ऑटो चालकों द्वारा बीच सड़क एवं चौराहे पर ऑटो लगाने से सड़कें गली में परिवर्तित हो जाती है. इतना ही नहीं वैकल्पिक सड़क होने के कारण बारसोई की इन संकरी सड़कों पर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की भी भारी वाहनों का दबाव रहता है. जिसके चलते बारसोईवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं जाम का नजारा सबसे ज्यादा बारसोई में का हृदय कहे जाने वाले ब्लॉक चौक एवं रास चौक में देखने को मिलता है. कई वाहन घंटों यहां फंसे रहते हैं. ज्ञात हो कि ब्लॉक चौक की मुख्य सड़क को राज्य पथ का दर्जा मिला हुआ है. परंतु अब तक उक्त सड़क का चौड़ीकरण नहीं हुआ है. दूसरी ओर ऑटो चालकों की मनमानी एवं फुट कर दुकानदारों के अतिक्रमण से बारसोई वासियों को चलना मुश्किल हो गया है. वहीं इन फुटपाथी दुकानदारों एवं ऑटो चालकों को उच्च पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों का बरदस्त हासिल है. जिसके चलते आक्रोशित जनता इनके विरुद्ध आवाज भी नहीं उठा पाती है. आम जनता जाम से त्रस्त हो गयी है तथा जनता प्रशासन की ओर टकटकी लगाये हुए हैं कि अतिक्रमण हटाने, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करेगी. परंतु वर्षों परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं. अब लोग निराश हो चले हैं. इधर जाम के कारण परेशानी और बढ़ती जा रही है.
जाम हुआ आम, घंटों सड़कों पर फंसे रहते हैं वाहन
जाम हुआ आम, घंटों सड़कों पर फंसे रहते हैं वाहनफोटो संख्या-32 कैप्सन-बारसोई में जाम की स्थिति प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई अनुमंडल मुख्यालय में संकीर्ण रास्तों के कारण सड़कों पर वाहनों का जाम लगना आम बात हो गयी है. खासकर मुख्य चौराहों में कई कारणों से आये दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. एक तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement