रेलवे परक्षिेत्र में घायल महिला को इलाज के लिए भरती कराया
रेलवे परिक्षेत्र में घायल महिला को इलाज के लिए भरती कराया प्रतिनिधि, कटिहाररेलवे परिक्षेत्र डीआरएम कार्यालय से कुछ दूरी पर एक महिला घायल अवस्था में सड़क पर गिरी पड़ी थी. उस रास्ते से होकर रेल एएसपी गुजर रहे थे. मानवता के नाते सड़क पर तड़पती महिला को उठाकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]
रेलवे परिक्षेत्र में घायल महिला को इलाज के लिए भरती कराया प्रतिनिधि, कटिहाररेलवे परिक्षेत्र डीआरएम कार्यालय से कुछ दूरी पर एक महिला घायल अवस्था में सड़क पर गिरी पड़ी थी. उस रास्ते से होकर रेल एएसपी गुजर रहे थे. मानवता के नाते सड़क पर तड़पती महिला को उठाकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां महिला की पहचान चंपा कुमारी गौतम कॉलोनी निवासी के रूप में हुई. घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. वहीं घायल का बयान स्थानीय पुलिस ने दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी कि आखिर महिला गंभीर रूप से घायल किस प्रकार हुई. आशंका जताया जा रहा है कि संभवत: किसी वाहन के टक्कर से वह घायल हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है .