वद्यिुत सेवा की बदहाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश
विद्युत सेवा की बदहाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश आबादपुर . बारसोई प्रखंड के आबादपुर क्षेत्र में पिछले लगभग महीने भर से विद्युत सेवा की बदहाली से जहां क्षेत्रवासियों के जेहन में एक बार फिर से ढिबरी युग की बातें ताजा हो रही है. वहीं मामले को लेकर संबंधित उपभोक्ताओं में आक्रोश का आलम है. ज्ञात […]
विद्युत सेवा की बदहाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश आबादपुर . बारसोई प्रखंड के आबादपुर क्षेत्र में पिछले लगभग महीने भर से विद्युत सेवा की बदहाली से जहां क्षेत्रवासियों के जेहन में एक बार फिर से ढिबरी युग की बातें ताजा हो रही है. वहीं मामले को लेकर संबंधित उपभोक्ताओं में आक्रोश का आलम है. ज्ञात हो कि क्षेत्र में महीने भर से बिजली के नाम पर आंख मिचौली खेली जा रही है. उपभोक्ताओं के मुताबिक कुल 24 घंटों में विद्युत आपूर्ति बमुश्किल 4 से 5 घंटे ही होती है तथा इन दिनों अतीत की भांति शाम ढलते ही ढिबरी व लालटेन जलाना पड़ता है. इतना ही नहीं कभी-कभी तो दिन भर बिजली के दर्शन के लाले पड़ जाते हैं. मामले में विद्युत उपभोक्ताओं मो हामीदूर रहमान, विजय साह, काजी जुबेर आलम, मो अंजार आलम, काजी रेजा, काजी नजरूल इसलाम, प्रोफेसर असलम परवाना, मिन्नतुल्लह समीरी, हाजी सलाउद्दीन, अवधेश पाल, मो मंजूर आलम के द्वारा अविलंब विद्युत सेवा को नियमित रूप से बहाल करने की मांग की गयी है अन्यथा सामूहिक रूप से विद्युत कनेक्शन कटवाने की बात कही गयी है.