सांसद आदर्श गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजली

सांसद आदर्श गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजली कटिहार . जिले के आजमनगर प्रखंड के सुदूर वर्ती गांव निमौल पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में चयनित किये जाने के 18 माह बाद भी विद्युत जैसी बुनियादी सुविधा से महरूम है. जबकि जिस वक्त गांव को चयनित किया गया था. उस वक्त बारसोई अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 6:45 PM

सांसद आदर्श गांव में अब तक नहीं पहुंची बिजली कटिहार . जिले के आजमनगर प्रखंड के सुदूर वर्ती गांव निमौल पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में चयनित किये जाने के 18 माह बाद भी विद्युत जैसी बुनियादी सुविधा से महरूम है. जबकि जिस वक्त गांव को चयनित किया गया था. उस वक्त बारसोई अनुमंडल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक द्वारा आदर्श गांव के आदर्श नागरिकों को आश्वासन की झूठी सब्जबाग दिखलाये गये. परंतु आज तक बिजली नहीं मिली है. हालांकि वर्ष 2015 के अक्तूबर माह से इनरगो कंपनी द्वारा उक्त पंचायत में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है. अब तक कार्य पूरा नहीं हुआ है. लोगों में इस बात का दुख है. अगर गांव में बिजली आ जाती है तो दर्जन भर से भी ज्यादा गांव के गरीब लोगों को बिजली मिलने से रोशन होगा, रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. जानकारों का अपना तर्क है कि आदर्श गांव में बिजली के इंतजार में स्वर्ग को सिधार गये तो कुछ लोगों को खुली आंखों से आज भी बिजली मिलने का इंतजार है. अधिकारियों द्वारा चयनित होने के बाद दर्जनों विभागों का सर्वे शिविर लगा कर आश्वासन भी दिये गये. परंतु मामला ढाक के तीन पात रहा है. आखिर क्यो? ये सबसे बड़ा सवाल है. जहां एक ओर विद्युत कार्य किया जा रहा है. कुछ लोगों द्वारा भूमि बर्बादी के कारण विद्युत कार्य डगमगाता दिख रहा है या डगमगाता पड़ सकता है. आजादी के 68 वर्ष बाद भी वहां के लोगों को बिजली नसीब नहीं हो पाया है. 15 हजार की आबादी वाला आदर्श गांव आज भी बिजली का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version