प्रखंड स्तरीय निषाद मंच का गठन फोटो नं. 35 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, बरारीनिषाद समुदाय के उत्थान को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक कर जिला युवा निषाद मंच के तत्वावधान में बरारी प्रखंड स्तरीय ग्यारह सदस्य कमेटी का गठन किया. सभी मनोनीत सदस्यों व पदाधिकारी को मणिभूषण निषाद उपाध्यक्ष मछुआरा आयोग बिहार सरकार ने माला पहना कर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित निषाद समुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया. गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार में बैठक कर युवा निषाद मंच की गठन की प्रक्रिया उपाध्यक्ष मछुआरा आयोग की उपस्थिति में आरंभ की गयी. मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष मणिभूषण निषाद ने बैठक के बाद बताया कि प्रखंड युवा निषाद मंच की ग्यारह सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष सुरेश सिंह निषाद, उपाध्यक्ष पंकज कुमार मंडल, सचिव अमरनाथ मंडल, कोषाध्यक्ष बबलू मंडल निषाद, मदन सिंह निषाद, सुबोद सिंह निषाद, पंकज सिंह निषाद आदि के नामों की घोषणा के बाद आयोग उपाध्यक्ष मणिभूषण निषाद ने सभी मनोनीत सदस्यों को माला पहना कर पूरे कर्तव्य के साथ निषाद समुदाय के विकास के लिए उसके उत्थान के लिए कार्य करने की शपथ दिलायी. निषादों के मदद के लिए जिला हेल्पलाइन 827105-8888 कभी भी अपने समस्या को रख सकते हैं. मौके पर जिला युवा निषाद मंच अध्यक्ष विनोद मंडल निषाद, जिला सचिव विनय सिंह निषाद, जिला उपाध्यक्ष अजय मंडल निषाद, सुशील कुमार चौधरी, हरिहर चौधरी, सागर चौधरी, अशोक सिंह, मनोज सिंह, पंकज निषाद, सत्यनारायण चौधरी, लक्ष्मी मंडल, संजय चौधरी, उमेश सिंह निषाद, अधिवक्ता इंद्रानंद मंडल, जिला निषाद संघ कटिहार के अध्यक्ष मदन मोहन निषाद आदि ने आयोग उपाध्यक्ष के समक्ष मछुआरों की समस्या को रखा और समस्याओं के निदान पर चर्चा की गयी.
प्रखंड स्तरीय निषाद मंच का गठन
प्रखंड स्तरीय निषाद मंच का गठन फोटो नं. 35 कैप्सन-बैठक में शामिल लोग प्रतिनिधि, बरारीनिषाद समुदाय के उत्थान को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक कर जिला युवा निषाद मंच के तत्वावधान में बरारी प्रखंड स्तरीय ग्यारह सदस्य कमेटी का गठन किया. सभी मनोनीत सदस्यों व पदाधिकारी को मणिभूषण निषाद उपाध्यक्ष मछुआरा आयोग बिहार सरकार ने माला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement