विद्युत व्यवस्था में करें सुधार : डीएम
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने बुधवार को विद्युत आपूर्ति व ग्रामीण विद्युतीकरण को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता व परियोजना के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है. डीएम ने विद्युत आपूर्ति को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि शून्य से पचास, इक्यावन से एक सौ व एक […]
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने बुधवार को विद्युत आपूर्ति व ग्रामीण विद्युतीकरण को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता व परियोजना के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है. डीएम ने विद्युत आपूर्ति को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि शून्य से पचास, इक्यावन से एक सौ व एक सौ से अधिक यूनिट खर्च करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को सूची बना कर उन्हें उपलब्ध कराये.
ग्रामीण क्षेत्र के फ्रेंचाइजी के साथ हर माह बैठक करें तथा लापरवाही फ्रेंचाइजी के विरुद्ध कार्रवाई करें. डीएम ने उपभोक्ताओं के बिजली विपत्र में हो रही गड़बड़ी के सुधार के लिए भी निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता को यह भी निर्देश दिया कि हर सेक्शन का मीटर मॉनिटरिंग पंजी संधारण किया जाय. बैठक में नये कनेक्शन को लेकर भी चर्चा की गयी. नये कनेक्शन के लिए कितना आवेदन आया व कितने लोगों के कनेक्शन दिया गया. इसका रिपोर्ट देने को कहा गया है.
इसी के आधार पर मीटर का संधारण किया जायेगा. बैठक में यह बात सामने आयी कि नगर निगम के पास बिजली बिल बकाया. उसी समय डीएम ने नगर आयुक्त को बकाया बिल का भुगतान करने का निर्देश दिया.