विद्युत व्यवस्था में करें सुधार : डीएम

कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने बुधवार को विद्युत आपूर्ति व ग्रामीण विद्युतीकरण को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता व परियोजना के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है. डीएम ने विद्युत आपूर्ति को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि शून्य से पचास, इक्यावन से एक सौ व एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:57 AM

कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने बुधवार को विद्युत आपूर्ति व ग्रामीण विद्युतीकरण को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता व परियोजना के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है. डीएम ने विद्युत आपूर्ति को लेकर कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि शून्य से पचास, इक्यावन से एक सौ व एक सौ से अधिक यूनिट खर्च करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को सूची बना कर उन्हें उपलब्ध कराये.

ग्रामीण क्षेत्र के फ्रेंचाइजी के साथ हर माह बैठक करें तथा लापरवाही फ्रेंचाइजी के विरुद्ध कार्रवाई करें. डीएम ने उपभोक्ताओं के बिजली विपत्र में हो रही गड़बड़ी के सुधार के लिए भी निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता को यह भी निर्देश दिया कि हर सेक्शन का मीटर मॉनिटरिंग पंजी संधारण किया जाय. बैठक में नये कनेक्शन को लेकर भी चर्चा की गयी. नये कनेक्शन के लिए कितना आवेदन आया व कितने लोगों के कनेक्शन दिया गया. इसका रिपोर्ट देने को कहा गया है.

इसी के आधार पर मीटर का संधारण किया जायेगा. बैठक में यह बात सामने आयी कि नगर निगम के पास बिजली बिल बकाया. उसी समय डीएम ने नगर आयुक्त को बकाया बिल का भुगतान करने का निर्देश दिया.

डीएम ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत चल रहे विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा की. परियोजना के कार्यपालक अभियंता अर्जुन ने डीएम को बताया कि विद्युत रहित 1442 गांव में से 245 गांव को योजना से अच्छादित कर दिया गया है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि अगले तीन माह की कार्ययोजना को जिला प्रशासन के वेबसाइट पर अपलोड करा दें.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत लोगों से अवैध तरीके से राशि उगाही के मामले में तुरंत प्राथमिकी दर्ज करायें. डीएम को यह जानकारी दी गयी. आरएपीएआरपी के तहत शहरी क्षेत्र में 102 ट्रांसफार्मर को बदला गया तथा 157 किलोमीटर एयर बंच केवल भी बदला गया.
नौ में से छह पावर सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर: समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि जिले में 9 पाॅवर सब स्टेशन की स्थापना की जानी है. इसमें से बलरामपुर, आजमनगर, डंडखोरा, मनिहारी, मनसाही व बरारी के पावर सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है. जबकि अमदाबाद में अभी शुरू नहीं हुआ है. वहीं समेली व हसनगंज में भूमि उपलब्ध नहीं है. इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि तीनों प्रखंड में पावर सब स्टेशन के निर्माण को लेकर उत्पन्न बाधा को शीघ्र दूर करें.

Next Article

Exit mobile version