विधायक ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
कटिहार : शहर के सन ऑफ इंडिया क्लब के प्रांगण में अवस्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. मालूम हो कि सन 1962 से इस क्लब के द्वारा नेताजी की जयंती मनायी जा रही है. इस मौके पर क्लब के पप्पू चक्रवर्ती, बादल बनर्जी, […]
कटिहार : शहर के सन ऑफ इंडिया क्लब के प्रांगण में अवस्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. मालूम हो कि सन 1962 से इस क्लब के द्वारा नेताजी की जयंती मनायी जा रही है. इस मौके पर क्लब के पप्पू चक्रवर्ती, बादल बनर्जी, बबलू विश्वास, विकास रमण, असीम दास, अमर दास, कोको, दीपू दास, बासी दा, विकास दास, भाजपा के बबन झा, विरेंद्र यादव, पप्पू गुप्ता, ललन सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.