जंगली हाथी ने तीन को कुचला, दो मरे

फलका (कटिहार) : पोठिया गांव में शनिवार की सुबह जंगली हाथी ने आतंक फैलाते हुए एक महिला सहित तीन व्यक्ति को कुचल दिया. इसमें पोठिया गांव की सुमन देवी (45) पति सुटो यादव व कारू पंडित (60) पिता स्व कंतु पंडित का मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पोठिया अंसारी टोला के मो इनुस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 5:33 AM

फलका (कटिहार) : पोठिया गांव में शनिवार की सुबह जंगली हाथी ने आतंक फैलाते हुए एक महिला सहित तीन व्यक्ति को कुचल दिया. इसमें पोठिया गांव की सुमन देवी (45) पति सुटो यादव व कारू पंडित (60) पिता स्व कंतु पंडित का मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पोठिया अंसारी टोला के मो इनुस (60) को पट कर अधमरा कर दिया.

उनका इलाज पोठिया पीएचसी में चल रहा है. सूचना पाते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष अनुप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की सुबह छह बजे

जंगली हाथी ने…
पोठिया के ही सुमन देवी, कारू पंडित, मो इनुस शौचालय के लिए गांव के ही बगल मैदान में गये थे. अभी वह लोग शौच कर ही रहे थे कि अचानक एक जंगली पागल हाथी वहां पहुंच गया और कोहराम मचाने लगा. जैसे ही इन लोगों ने हाथी को देखा भागने लगे. उत्पाती हाथी ने पहले कारु पंडित को दबोच कर पैर से कुचल कर मौके पर ही मार दिया.
वहीं समन देवी को भी पैर से हाथी ने कुचल दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गयी. उन्होंने इनुस को भागते हुए पकड़ लिया और पट कर जख्मी कर दिया. इनुस ने चालाकी से सांस को रोक लिया था. हाथी ने मरा समझ कर उसे छोड़ दिया. उसकी जान बच गयी. इससे पहले जंगली गजराज ने पोठिया के कई घरों को तोड़ दिया तथा फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

Next Article

Exit mobile version