ठंड से नहीं मिली राहत घरों में दुबके रहे लोग
कटिहार : पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड का कहर जारी है. शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग ठंड की मार से त्रस्त हैं. शाम होते ही घना कोहरा पूरे जिले को अपने आगोश में ले लेता है. यही सिलसिला अगले दिन के 12 से 1 बजे दिन तक चलता है. उसके बाद […]
कटिहार : पिछले एक सप्ताह से लगातार ठंड का कहर जारी है. शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोग ठंड की मार से त्रस्त हैं. शाम होते ही घना कोहरा पूरे जिले को अपने आगोश में ले लेता है. यही सिलसिला अगले दिन के 12 से 1 बजे दिन तक चलता है. उसके बाद धूप निकलता है. तेज धूप नहीं रहने के कारण ठंड का प्रभाव जारी है.
सर्द पछुआ हवा चलने के कारण लोग गर्म कपड़े के साथ-साथ आग का भी सहारा ले रहे हैं. प्रशासनिक तौर पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर चौक-चौराहे पर लोग ठंड की मार से बचने के लिए निजी तौर पर जलावन का व्यवस्था कर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. अगर कुछ दिनों तक इसी तरह ठंड का प्रकोप जारी रहा तो गरीबों के लिए दिन काटना मुश्किल हो जायेगा. इस ठंड की वजह से शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को विवश हो रहे हैं.