घने कोहरे को लेकर कई ट्रेनें चली विलंब से
कटिहार : घने कोहरे एवं तेज हवा के कारण कटिहार से होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. कुछ यात्रियों ने ट्रेन के विलंब से चलने के कारण या तो ट्रेन की यात्रा रद्द करनी पड़ी और सड़क मार्ग से गंतव्य को जाना पड़ा है. […]
कटिहार : घने कोहरे एवं तेज हवा के कारण कटिहार से होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. कुछ यात्रियों ने ट्रेन के विलंब से चलने के कारण या तो ट्रेन की यात्रा रद्द करनी पड़ी और सड़क मार्ग से गंतव्य को जाना पड़ा है. विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 12506 दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली नार्थ इस्ट सुपर एक्सप्रेस अपने नियत समय से 08 घंटा, 15484 दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 12 घंटा, 12488 दिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
जबकि 15909 लालगढ़ से तिनसुकिया जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 02 घंटा एवं 15910 तिनसुकिया से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस अपने नियत समय से 03 घंटा विलंब से चली.
ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठंड को देखते हुए अंचल पदाधिकारी ने प्रखंड के चौक-चौराहे पर किया अलाव की व्यवस्था. ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी प्रवीण कुमार वत्स ने क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी चौक, चेथरियापीर,, कोलासी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पवई चौक, डुम्मर पुल, रौतारा चौक, राजवाड़ा चौक, प्रखंड मुख्यालय, फुलवरिया सहित आदि स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था की गई.