डुम्मर चौक के समीप एनएच-31 को आक्रोशित लोगों ने किया जाम

ट्रक से कुचल कर एक की मौत सड़क हादसे का शिकार शिव पूजन गुप्ता बकिया डुम्मर का रहने वाला था तेज रफ्तार से ट्रक पूर्णिया की ओर जा रहा था ट्रक चालक को कोढ़ा थाना में पकड़ लिया गया समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डुम्मर चौक के समीप बुधवार की दोपहर करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 1:23 AM

ट्रक से कुचल कर एक की मौत

सड़क हादसे का शिकार शिव पूजन गुप्ता बकिया डुम्मर का रहने वाला था
तेज रफ्तार से ट्रक पूर्णिया की ओर जा रहा था
ट्रक चालक को कोढ़ा थाना में पकड़ लिया गया
समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डुम्मर चौक के समीप बुधवार की दोपहर करीब दो बजे सड़क पार कर रहे बकिया डुम्मर निवासी शिवपूजन गुप्ता (60) को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे.
जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. जानकारी मिलते ही मौके पर पोठिया ओपी पुलिस पहुंची और समझा बुझाकर जाम हटावा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर कुरसेला की ओर से आ रही डीसीएम ट्रक संख्या बीआर-01-जीई-4829 जो तेज रफ्तार से पूर्णिया की ओर जा रहा था. जहां बकिया डुम्मर निवासी साइकिल सवार होकर डुम्मर चौक पर अपने पुत्र प्रदीप गुप्ता के खाद की दुकान खाना लेकर आ रहा था.
जहां सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने पर उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी व साइकिल के परखच्चे उड़ गये. घटना के पश्चात ग्रामीणों ने घंटों तक सड़क जाम किया. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष अनुपम कुमार, सअनि परमानंद सिंह सदल बल उपहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर ग्रामीणों को शांत किया. कागजी प्रक्रिया को पूरी कर शव को अत्यंत परीक्षण के लिए कटिहार सदर भेजा.
वहीं ट्रक व चालक को पुलिस की मदद से कोढ़ा थाना में पकड़ लिया गया है. मृतक शिव पूजन गुप्ता को दो पुत्र दिलीप गुप्ता व प्रदीप गुप्ता है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version