कटिहार : सदमे में किसान ने दे दी जान

कटिहार : मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी हाट स्टेट निवासी 45 वर्षीय किसान ने बैंक से नोटिस मिलने के बाद सदमे में आकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पुत्री ने आत्महत्या की वजह बैंक से नोटिस आना बताया है, फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 6:39 AM

कटिहार : मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी हाट स्टेट निवासी 45 वर्षीय किसान ने बैंक से नोटिस मिलने के बाद सदमे में आकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पुत्री ने आत्महत्या की वजह बैंक से नोटिस आना बताया है, फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

एक ट्रैक्टर लिया था लोन पर : मनिहारी हाट निवासी सिपाही सिंह पिता रामदेव सिंह ने 33 बीघा जमीन पर कुरेठा के बैंक ऑफ बड़ोदा के ग्रामीण शाखा से एक ट्रैक्टर लॉन पर लिया था. ट्रैक्टर से वह जोत आबाद सहित अन्य कार्य करता था. पिछले वर्ष खेती में उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था. जिस कारण वे ट्रैक्टर का ऋण चुकता नहीं कर पाये थे. इस कारण बीते दिनों से बैंक द्वारा लगातार नोटिस भेजा जा रहा था. नोटिस के कारण डिप्रेशन में आकर शुक्रवार को सिपाही सिंह ने जहर खाकर शेष पेज 19 पर
कटिहार : सदमे में…
आत्महत्या कर ली. उसकी बिगड़ती स्थिति को देख उनकी पत्नी सहित अन्य लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान सिपाही सिंह ने दम तोड़ दिया. पति की मौत के बाद पत्नी की स्थिति भी गंभीर हो गयी. घटना के बाबत मृतक के परिजनों के बयान पर स्थानीय पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.
तनाव में था किसान : मृतक की पुत्री व उसके दामाद ने बताया कि पिताजी ने कुछ वर्ष पूर्व एक ट्रैक्टर बैंक से लॉन के माध्यम से निकाला था. कुछ दिनों तक स्थिति ठीक रही. जब खेती में नुकसान हुआ तो वह कर्ज नहीं चुका पाये. जिस कारण बैंक उसे नोटिस भेजने लगा. बैंक से नोटिस मिलने के कारण उसके पिता तनाव में रहने लगे. जिस कारण उन्होंने बीती रात जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version