नाले से निकाल कचरे को रख दिया सड़क पर
कटिहार : नगर निगम कार्यालय से सटे निगम के कटरा के सामने अवस्थित नाला से कचरा निकाल कर सड़क पर रख दिये जाने से राहगीर के साथ दुकानदार भी परेशान हैं. यह सिलसिला कई महीने से चलता आ रहा है. नाला से निकाले गये कचरे को सुखने के बाद ही उठाया जाता है. जबकि इस […]
कटिहार : नगर निगम कार्यालय से सटे निगम के कटरा के सामने अवस्थित नाला से कचरा निकाल कर सड़क पर रख दिये जाने से राहगीर के साथ दुकानदार भी परेशान हैं. यह सिलसिला कई महीने से चलता आ रहा है. नाला से निकाले गये कचरे को सुखने के बाद ही उठाया जाता है. जबकि इस कचरे से दुर्गंध आती रहती है. आप समझ सकते हैं कि जब निगम कार्यालय के समक्ष ऐसी स्थिति है तो शहर में कचरा सफाई की क्या स्थिति होगी.
चारों तरफ गंदगी का अंबार
न्यू बस स्टैंड में चारों तरफ गंदगी का अंबार है. जिस ओर बस लगती है, लोग शौचालय छोड़ उक्त स्थल पर ही लघुशंका कर देते हैं जिससे बदबू आती रहती है. कर्पूरी मार्केट से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ता में कूड़ा-कचरा का अंबार लगा रहता है. इसकी सफाई निरंतर नहीं हो पाती है. नाला हमेशा जाम रहता है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण इस नाले से बदबू आती रहती है.
कहते हैं लोग
स्थानीय दुकानदारों में महेंद्र शर्मा, संजय यादव, जीतन दास, रिंकू, राजू कुमार, राजगीर गोविंद कुमार, पप्पू शर्मा इत्यादि ने बताया कि नाला से कचरा सड़क पर निकाल के रख दिये जाने से दुर्गंध आती है. इससे हमेशा महामारी की आशंका बनी रहती है. गंदगी के कारण राह चलने वालों को नाक पर रूमाल रख कर चलना पड़ता है. लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग मेयर से की है.