ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात यात्री की मौत

सड़क दुर्घटना में एक किशोर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये कुरसेला (कटिहार) : क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाक्रम में सोमवार को एक की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का उपचार पीएचसी कुरसेला में किया जा रहा था. कुरसेला रेलवे स्टेशन के समीप नार्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 4:36 AM

सड़क दुर्घटना में एक किशोर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

कुरसेला (कटिहार) : क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाक्रम में सोमवार को एक की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का उपचार पीएचसी कुरसेला में किया जा रहा था. कुरसेला रेलवे स्टेशन के समीप नार्थ इस्ट डाउन ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात यात्री की कट कर मौत हो गयी. मृत यात्री का नाम पता ज्ञात नहीं हो सका था.
जानकारी के अनुसार रेल स्टेशन के कर्मी द्वारा मृतक के पास से क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिसके प्राप्त मोबाइल फोन से इनके पहचान का पड़ताल संभव नहीं हो सका था. रेल पुलिस मोबाइल फोन सीम कार्ड व अन्य दूसरे माध्यमों से मृतक के पहचान करने में जुटी थी. बताया गया है कि यह अज्ञात यात्री रेल ट्रैक पार करने के क्रम में नार्थ इस्ट ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही कट कर उनकी मौत हो गयी. घटना से स्टेशन पर हलचल मच गया.
एनएच-31 पर रामपुर बजरंगबली मंदिर के समीप घटित घटनाओं में एक किशोर सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क पर दो बाइकों के टक्कर में रामपुर ग्वालटोली गांव के शिवराज यादव (32) गंभीर रूप से घायल हो गये. इनके पाव में दुर्घटना में गहरी चोट पहुंची है. इसी स्थान के समीप सड़क पार करने में इंदिरा ग्राम के मोहित कुमार (11) इंडिका कार के चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया.
दुर्घअना में किशोर का बायां पैर टूटने की जानकारी दी गयी है. शरीर के अन्य भागों में इसे चोट और जख्म पहुंचा है. जबकि बाइकों के दुर्घटना शिकार हुए घायल के पांव पर गहरा चोट आने और जख्म होने की खबर मिली है. हादसों में दोनों घायलों का उपचार पीएचसी कुरसेला में किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version