बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत

एनएच 81 कटिहार- प्राणपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह बुद्धनगर चौक के समीप मोटरसाइकिल की टक्कर से 55 वर्षीय किसान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 4:37 AM

एनएच 81 कटिहार- प्राणपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह बुद्धनगर चौक के समीप मोटरसाइकिल की टक्कर से 55 वर्षीय किसान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक को पकड़ कर जम कर पिटाई करते हुए तीनों को बंधक बना लिया.

कटिहार/प्राणपुर : प्राणपुर थाना क्षेत्र के एनएच 81 कटिहार- प्राणपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह बुद्धनगर चौक के समीप मोटरसाइकिल की टक्कर से 55 वर्षीय किसान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक को पकड़ कर जम कर पिटाई करते हुए तीनों को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने बंधक बनाये चालकों को पुलिस के सुपूर्द नहीं किया. प्राणपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष हरेराम हरिजन ने घटना की जानकारी कटिहार एसडीपीओ को दी. सूचना मिलते ही कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव घटना स्थल पर पहुंचे.
उनके साथ प्राणपुर सहित क ई थाना के पुलिस पदाधिकारी भी व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. घंटो मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने तीनों आरोपी को पुलिस को सुपूर्द कराया. लेकिन जब एसडीपीओ के नेतृत्व में आरोपी को पुलिस अपनी संरक्षा में थाना की ओर ले जा रहा था. तीन आरोपियों में से एक फरार हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसकी जबरदस्त पिटाई करते हुए उसे पुलिस के सुपूर्द कर दिया. घटना के बाबत परिजनों के बयान पर स्थानीय प्राणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस-पब्लिक में ठनी
प्राणपुर प्रभारी थानाध्यक्ष को दुर्घटना व बाइक चालक को बंधक बनाने की जानकारी तथा मुख्य मार्ग जाम की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक बात नहीं मानी. बंधक बनाये लोगों को नहीं छोड़ा और न ही सड़क जाम ही तोड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ सुभाष प्रसाद, कोढ़ा इंस्पेक्टर विनोद सिंह, कटिहार अंचल के इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार, रौतारा के राकेश रमण, सेमापुर के अमित साह सहित कई थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझाने बुझाने में जूट गये. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पुलिस का सहयोग किया.
लोगों ने की नारेबाजी
आक्रोशित लोगों ने पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए सड़क जाम यथावत बनाकर रखा और बंधकों को भी मुक्त करने को तैयार नहीं हुए. इस कारण पुलिस व पब्लिक में ठन गयी और मामला बिगड़ने लगा. इस बीच पुलिस प्रशासन ने समझदारी का परिचय देते हुए बंधकों को वहां से निकालने व अवरूद्ध मार्ग से जाम हटाने में सफलता पायी.

Next Article

Exit mobile version