पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपये की लूट

बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत स्थित कांग्रेस विधायक प्रत्याशी तौकीर आलम के पेट्रोल पंप पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने पेट्रोल लेने के बहाने हथियार के बल पर पचास हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही बरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:11 AM

बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत स्थित कांग्रेस विधायक प्रत्याशी तौकीर आलम के पेट्रोल पंप पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने पेट्रोल लेने के बहाने हथियार के बल पर पचास हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही बरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश पुर के छिटवाड़ी गांव के आलम एंड आलम फ्यूल सेंटर पर मंगलवार की शाम दो ग्लेमर मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी आये और पेट्रोल पंप कर्मी को दो सौ रुपये का पेट्रोल दोनों गाड़ी में डालने को कहा.

जब कर्मी ने उसके गाड़ी में पेट्रोल डाल दिया इस बीच चार अपराधियों में से दोनों मोटरसाइकिल के पीछे बैठे दो अपराधी उतरे और पेट्रोल कर्मी को हथियार सटाते हुए कमरे में ले गया. अपराधियों ने कमरे में बैठे नजमुल को हथियार की बट से प्रहार कर उसे घायल कर दिया. उसके बाद अपराधियों ने वहां से लगभग पचास हजार रुपया लूट कर सेमापुर की ओर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही बरारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जूट गयी है.घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी को थाना सीमा को सील कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version