कटिहार रेलवे स्टेशन पर जांच प्रक्रिया आंरभ

कटिहार : भले ही रेल प्रशासन रेल यात्रियों को सुखद व सुरक्षित यात्रा का भरोसा देती है. लेकिन चलती ट्रेन से एक लेफ्टिनेंट लापता हो गया. जिसकी भनक स्कॉट पार्टी सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों का नहीं लगता है. क्या रेल प्रशासन इन्हीं सुरक्षा व्यवस्था का दम पर करोड़ों यात्रियों को यात्रा कराती है. सनद हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 4:12 AM

कटिहार : भले ही रेल प्रशासन रेल यात्रियों को सुखद व सुरक्षित यात्रा का भरोसा देती है. लेकिन चलती ट्रेन से एक लेफ्टिनेंट लापता हो गया. जिसकी भनक स्कॉट पार्टी सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों का नहीं लगता है. क्या रेल प्रशासन इन्हीं सुरक्षा व्यवस्था का दम पर करोड़ों यात्रियों को यात्रा कराती है. सनद हो कि जम्मू में पदस्थापित इंडियन आर्मी के लैफ्टिनेंट शिखरदीप जो मूलत: पूर्णिया महेंद्र नगर मुफस्सिल थाना क्षेत्र का निवासी है.

फिलहाल उनका परिवार कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी में रह रहा था. छुट्टी में वह घर आया था और वह छह फरवरी को महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था. जिस क्रम में वह गायब हो गया. दिल्ली उसका समान पहुंचा लेकिन वह अपने बर्थ पर नही था. लैप्टिनेंट के पिता लेप्टिनेंट कर्नल अनंत कुमार व बहनोई जिम्मी प्रकाश सहित अन्य परिजन मंगलवार को कटिहार जीआरपी थाना पहुंचे व उनके अपहरण को लेकर आवेदन दिया.
उसके गायब होने की सूचना मिलते ही कटिहार रेल थाना में मानों हड़कंप सा मच गया. कटिहार जीआरपी ने घटना की सूचना एसआरपी जितेंद्र मिश्रा को दी. श्री मिश्रा को आर्मी के जवान के लापता की सूचना मिलते ही अविलंब मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बेड रोल, सहित पैट्रीकार वालों से भी पुछताछ की.

Next Article

Exit mobile version