बिहार : चलती ट्रेन से सेना का कैप्टन लापता

कटिहार : भारतीय सेना में जम्मू की सीमा पर तैनात कैप्टन शिखरदीप लापता हो गये हैं. बीते 72 घंटे से रेल पुलिस लापता सेना के कैप्टन का सुराग तलाशने में लगी है, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. शिखरदीप कटिहार स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. परिजनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 3:10 PM

कटिहार : भारतीय सेना में जम्मू की सीमा पर तैनात कैप्टन शिखरदीप लापता हो गये हैं. बीते 72 घंटे से रेल पुलिस लापता सेना के कैप्टन का सुराग तलाशने में लगी है, लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. शिखरदीप कटिहार स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे.

परिजनों के मुताबिक कैप्टन शिखरदीप छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटीपर जानेके लिए कटिहारस्टेशन से बीते छह फरवरी को महानंदा एक्सप्रेस एक्सप्रेस में सवार हुए थे. वे दिल्लीजारहे थे. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक पैंट्री केकर्मचारियों नेउन्हें ट्रेन में कानपूर और मिर्जापुर तक देखा था.

ट्रेनजब दिल्ली पहुंचीं तो परिजन उन्हें लेने के लिए स्टेशन पहुंचे, लेकिन बर्थ पर उनकापहचान पत्र सहित सामानतोमौजूद था.जबकि कैप्टन लापता थे. परिजन कैप्टन शिखरदीप के लापता होने को आतंकी साजिश या फिर कोई बड़ी घटना की ओर संकेत बता रहे है. कैप्टन शिखरदीप पिछले दो वर्षों से जम्मू के में तैनात थे. रेल पुलिस कैप्टन के लापता होने की सुराग को खगालने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version