पटना व मुगलसराय के बीच गायब हुए लेफ्टीनेंट

कटिहार : लेफ्टीनेंट शिखरदीप कटिहार रेलवे स्टेशन से छह फरवरी को दिल्ली के लिए निकले थे, लेकिन उनका समान दिल्ली तो पहुंच गया, लेकिन वह अबतक लापता हैं. इस संदर्भ में परिजनों के बयान पर बरौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट महानंदा कोच के एबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 4:07 AM

कटिहार : लेफ्टीनेंट शिखरदीप कटिहार रेलवे स्टेशन से छह फरवरी को दिल्ली के लिए निकले थे, लेकिन उनका समान दिल्ली तो पहुंच गया, लेकिन वह अबतक लापता हैं. इस संदर्भ में परिजनों के बयान पर बरौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट महानंदा कोच के एबी एसी कोच के बर्थ संख्या 14 से अपने सफर की शुरूआत की थी. बर्थ संख्या 15 के यात्री का रिजर्वेशन मुगलसराय तक की थी.

पटना रेलवे स्टेशन पर लेफ्टीनेंट ने अपने समीप के 15 बर्थ पर सवार यात्री को आने की बात कहकर नीचे उतरा था. ट्रेन खुलने से पहले लेफ्टिनेंट पटना स्टेशन पर अपने बर्थ पर आकर बैठा भी था. उसके पश्चात जब 15 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रहे यात्री मुगलसराय में उतर रहे थे तो उस क्रम में लेफ्टिनेंट को अपने बर्थ से गायब पाया था. आशय यह है कि लेफ्टिनेंट पटना व मुगलसराय के बीच ही गायब हुआ है.

दानापुर आर्मी कैंप में लेफ्टिनेंट की तलाश में जुटी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने कैप्टन को दानापुर आर्मी भी ढूंढ रही है. इसके लिए पटना के आगे के नदी, झाड़ी साहित अन्य जगहों पर उनकी तलाशी सरगरमी से की जा रही है, जिससे लेफ्टिनेंट का सुराग मिल पाये.

Next Article

Exit mobile version