कटिहार : टी रजा ग्लोबल स्कूल के एक ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन मिरचाईबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर के पास मीणा शर्मा कम्पलेक्स में किया गया. उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता रामानंद सिन्हा ने किया. रजा ग्लोबल स्कूल सीबीएससी पेटर्न से संबंधित इंगलिश मेडियम आधारित है. स्कूल में मोन्ट वन से क्लास आठवीं की पढ़ाई की जायेगी.
उद्घाटन अवसर पर स्कूल प्रबंधन पटना से कई लोग शामिल हुए. मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल फरहा खान ने संबोधित कर कहा कि कटिहार के सेराजगंज मोंगरा में स्कूल के विशाल भवन बन कर तैयार है. जहां अप्रैल 2016 से क्लास एवं पढ़ाई शुरू की जायेगी. इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर साजिद रजा खान, स्कूल प्रशासक सउद अकरम खान, अधिवक्ता सरूर अकरम खान, अफरिन खान, अधिवक्ता मोती खान, एवं बाबू खान सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर, वकील एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.