¹रात दस बजे तक ही बजेगा डीजे

मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर लगी पाबंदी डंडखोरा : सरस्वती पूजा के बाबत थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मो शादाबुल हक ने किया. अपने संबोधन में श्री हक ने कहा कि सरस्वती पूजा कहीं भी हो लाइसेंस लेना आवश्यक है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 5:34 AM

मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर लगी पाबंदी

डंडखोरा : सरस्वती पूजा के बाबत थाना परिसर में शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मो शादाबुल हक ने किया. अपने संबोधन में श्री हक ने कहा कि सरस्वती पूजा कहीं भी हो लाइसेंस लेना आवश्यक है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आदेश अनुमंडल पदाधिकारी देंगे
डीजे का बजाना वर्जित के साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र 10 बजे रात्रि तक ही बजाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन तक में डीजे के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी गयी है. इस मौके पर दिनेश कुमार मंडल, सरपंच, वार्ड हरिमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, कृष्णा प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, राम कुमार गुप्ता, जनार्धन मिश्रा, धनिक लाल मंडल, मनोरंजन सिंह, सतानंद सिंह, श्रवण कुमार, पूर्व मुखिया सगीर, पवन केवट, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version