कई बच्चों ने कहा कि प्रभात खबर का यह एक अच्छा व सराहनीय कदम है. बच्चों ने इसे भविष्य में भी जारी रखने की बात कही
Advertisement
बच्चों ने प्रभात खबर स्कॉलरशिप जांच परीक्षा को सराहा
कई बच्चों ने कहा कि प्रभात खबर का यह एक अच्छा व सराहनीय कदम है. बच्चों ने इसे भविष्य में भी जारी रखने की बात कही कटिहार : प्रभात खबर की ओर से रविवार को आयोजित स्थानीय एसबीपी विद्या विहार स्कूल में प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2016 में भाग लिये बच्चों ने परीक्षा देने के […]
कटिहार : प्रभात खबर की ओर से रविवार को आयोजित स्थानीय एसबीपी विद्या विहार स्कूल में प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2016 में भाग लिये बच्चों ने परीक्षा देने के पश्चात बाहर निकलने पर इस आयोजन को काफी सराहा. कई बच्चों ने कहा कि प्रभात खबर का यह एक अच्छा व सराहनीय कदम है.
बच्चों ने इसे भविष्य में जारी रखने की बात कही. परीक्षा देकर निकले बच्चों ने अपने-अपने विचार कुछ इस प्रकार व्यक्त किये. निशांत कुमार ने कहा कि प्रभात खबर ही एक ऐसा अखबार है, जो इस तरह के प्रतियोगात्मक परीक्षा का आयोजन करता है. मो शहनवाज ने कहा कि इस तरीके के आयोजन से भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के प्रति जिज्ञासा मजबूत होती है. राकेश कुमार का कहना था कि वे प्रभात खबर के आयोजकों को काफी धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस तरह के परीक्षा के आयोजन को सफलीभूत किया.
अनुज कुमार ने कहा कि यूं तो हम छात्र गण अपनी जीवन की प्रथम चरण में प्रतियोगात्मक परीक्षा में भाग ले रहे हैं. लेकिन परीक्षा में भाग लेकर काफी अच्छा लग रहा है. साहुल कुमार का कहना था कि यूं तो मैं ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखता हूं, लेकिन इस परीक्षा में भाग लेकर यह महसूस हुआ कि हमें और बेहतर मेहनत करनी चाहिए. परीक्षार्थी अमिताभ कुमार का कहना था कि परीक्षा में पूछे गये प्रश्न चूंकि कुछ कठिन थे लेकिन परीक्षा देकर उन्हें अच्छा लगा.
काजल कुमारी का कहना था कि वे इस परीक्षा में भाग इस कारण से लिए कि वे अपनी भविष्य के रणनीति को और बेहतर ढंग से तय करेंगे. डैजी कुमारी ने परीक्षा देने के पश्चात हॉल से बाहर निकलने पर काफी संतुष्ट दिखी. उनका कहना था कि चूंकि यह जीवन की प्रथम प्रतियोगी परीक्षा है. जिसमें उसे सीखने को काफी कुछ मिला. भुल्लू कुमार पासवान का कहना था कि यह परीक्षा में भाग लेकर वे काफी उत्साहित हैं. इसी प्रकार कई परीक्षार्थी जिसमें संगीता कुमारी, पवन कुमार, मो साबुल, मो सबा राज, मासुम मुस्कान, विद्यानंद सागर, मोहित कुमार, मो मासुम आलम ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement